सावधान : भूकंप से फिर डोल उठी उत्तराखंड की धरती
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - के मोरी में शुक्रवार को लोग घरों से बाहर उस वक्त निकल गए जब घड़ी की तीनों सुइयां एक सीध में आने की तैयारी में थीं । यहाँ भूकंप के झटके महसूस किए गए । रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3 रही लेकिन ये तीव्रता लोगों के मन में एक ख़ौफ पैदा करने के लिए काफी थी । यहाँ शुक्रवार दिन के वक्त 11 : 56 : 32 पर भूकंप के झटके महसूस हुए । इसका केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र , उत्तरकाशी - हिमांचल बॉर्डर पर पृथ्वी के 5 किलोमीटर भीतर बताया जा रहा है । इन मामूली झटकों से हानि की सूचना नहीं मिली है । लेकिन ये छोटे - छोटे झटके भविष्य के बड़े झटके की आहट साबित हो सकते हैं । अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड की राजधानी के साथ - साथ अन्य क्षेत्रों में बड़ा नुकसान हो सकता है ।