अगर अचानक दिल धड़कना बंद कर दे तो ...
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अगर अचानक दिल धड़कना बंद कर दे तो.....
----------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
सीपीआर यानी (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) , किसी ऐसे व्यक्ति के जीवन को बचाने का एक तरीका है जिसका दिल अचानक धकड़ना बन्द कर दे । CPR काफी सरल तकनीक है जिसे कोई भी सीख सकता है । इंदिरा गांधी इंसिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स साइंस दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीएससी के छात्र धीरज भट्ट ने अपने कॉलेज के साथियों के साथ CPR देने के तरीके को बताया है । हम आपको बता दें धीरज भट्ट उत्तराखंड के चम्पावत जिले के बालातड़ी गांव के निवासी हैं । अब गांव का ये लाल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है , जिसकी अब चर्चा होने लगी है । धीरज कहते हैं क्यों ना छोटी - छोटी जानकारियों को साझा कर लोगों के जीवन को बचाया जाए ।
● नीचे दिया गया वीडियो आप भी जरूर देखें औऱ सीखें ।