अंडरवर्ल्ड डॉन कैसे बना साधु , जांच शुरू
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - हाल में अल्मोड़ा जेल में बंद छोटा राजन का राइट हैंड माने जाने वाले कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पाण्डेय को दीक्षा दिलाकर महंत बनाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है । बीते दिनों कुछ संतों ने अल्मोड़ा जेल जाकर पीपी को दीक्षा देकर प्रकाशानंद गिरी नाम देने का दावा किया था । और उसे अंसेश्वर मठ मुनस्यारी के कामंद मठ की जिम्मेदारी देने की घोषणा की थी । रविवार को जूना अखाड़े हरिद्वार में बैठक कर मामले का संज्ञान लिया गया और अखाड़ा स्तर से जांच कमेटी बनाकर जांच बैठाई है । लेकिन अब सरकार ने भी अब पुलिस जांच शुरू कर दी है और जांच अधिकारी को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश हुए हैं । दीक्षा का अधिकार किसी को नहीं -
जूना अखाड़े के अंतराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरी का साफ कहना है कि जूना अखाड़े ने दीक्षा का अधिकार किसी को नहीं दिया है और जूना अखाड़े की संपत्ति किसी को नहीं दी जाएगी । 14 साल से जेल में बंद था गैंगस्टर प्रकाश पाण्डेय -
1990 के दशक में गैंगस्टर प्रकाश का अंडरवर्ल्ड बिरादरी में सिक्का चलता था । पीपी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का बेहद करीबी माना जाता है और उसे राजन का राइट हैंड कहा जाता था । हत्या सहित कई आपराधिक रिकार्ड उसके इतिहास को बताने के लिए काफी हैं । पिछले 14 सालों से सजा काट रहा प्रकाश पाण्डेय देश की कई जेलों में रहा ।