अज़ब - गजब : पानी के लिए हाहाकार लेकिन नौला दब गया मिट्टी के नीचे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अजब - गजब : नौला दबा मिट्टी के नीचे
--------------------------------
रिपोर्ट - उत्तराखंड हिंदी समाचार
चम्पावत ( Champawat ) - लगातार वनों की आग से बढ़ती गर्मी के कारण पहाड़ों में जलसंकट गहरा रहा है । चम्पावत जिले में भी पानी की किल्लत बनी हुई है । जिले के पाटी विकासखंड व तहसील मुख्यालय के बाजार में बीते 15 सालों से पानी के लिए हाहाकार मचता है । लोगों की अंतिम उम्मीद कस्बे का एक नौला जो मिट्टी से पूरी तरह पट चुका है । आसपास की मिट्टी ने नौले को पूरी तरह बंद कर दिया है । इस बार 2 दिन की कड़ी मेहनत के बाद स्थानीय लोगों ने नौले की सफाई कर दी है लेकिन मानसून सत्र में इस नौले में फिर मिट्टी भर जाएगी । इसीलिए स्थानीय लोग नौले का जीर्णोद्धार व उचित नाली व्यवस्था की मांग भी कर रहे हैं । पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का कहना है , इस नौले का जीर्णोद्धार औऱ नाली निर्माण किया जाएगा । लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि , नौले का जीर्णोद्धार तो किया जाएगा लेकिन स्थानीय लोगों को समस्या का सामना मौजूदा समय में करना पड़ रहा है ।