सक्षम का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्पन्न
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा - में 8 सितंबर को सक्षम प्रांत का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर व वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट , प्रांतीय अध्यक्ष और प्रांतीय संरक्षक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ जे सी दुर्गापाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को नेत्र रोग के लक्षण , उनसे उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं उनकी रोकथाम को एक कृतिम नेत्र के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया । 91 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट ने उपस्थित लोगों को आशीर्वचन दिया । मातृ संगठन से आए जिला सह संपर्क प्रमुख डॉ प्रवीण बिष्ट ने दिव्यागों को आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया । संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने समदृष्टि , क्षमता विकास और अनुसंधान मंडल का शाब्दिक अर्थ बताते हुए सक्षम को विस्तृत रूप से समझाया । मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा डॉ आर सी पंत द्वारा अल्मोड़ा में निवासरत दिव्यांगों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए भविष्य में भी दिव्यांगों की सहायता करने के लिए कार्य करने की बात कही । डॉ ललित मोहन उप्रेती और महेश पंत द्वारा बनाए गए थैलीसिमिया जागरूकता अभियान 2024 के पोस्टर का विमोचन किया । डॉ उप्रेती ने थैलीसिमिया और हीमोफीलिया पर विस्तृत चर्चा करते हुए लोगों को अंग दान हेतु जनजागरूकता का संचार करने की बात कही । प्रकाश चंद्र फुलोरिया ने सक्षम के कार्यों की सराहना करते हुए और अधिक जनजागरूकता लाने की बात कही । आरंभ संस्था के संस्थापक भुवन चंद्र भुवन चंद्र जोशी द्वारा भी लोगों को जानकारियां साझा की । इस अवसर पर अल्मोड़ा जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया , जिसमें प्रीति गोस्वामी को अध्यक्ष , भुवन भट्ट को सचिव , रमेश सिंह को कोषाध्यक्ष , महेश उप्रेती व पनी राम को उपाध्यक्ष और राजेन्द्र सिंह नेगी को सहसचिव का दायित्व सौंपा गया । इस कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन पर सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या पूनम जोशी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए । इस भव्य कार्यक्रम का संचालन प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी एवं सहयोग प्रांत सहसचिव भुवन गुणवंत , सक्षम जिलाध्यक्ष चम्पावत हिम्मत सिंह सिंनग्वाल , नैनीताल जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता व अन्य कार्यकर्ताओं ने किया । इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल रावत , सविता प्रकोष्ठ महिला सह प्रमुख नीरा तिवारी सहित कई जिलों से अपेक्षित दायित्वधारी एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया ।