वायरल वीडियो : एक युवक ने सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया मॉडल जिले का सिस्टम
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - वही जिला जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मॉडल जिला बनाने के प्रयास कर रहे हैं । लेकिन जिले में वो कौन लोग हैं जो मुख्यमंत्री के मॉडल जिले की परिकल्पनाओं की राह में रोड़ा बन रहे हैं । आंखिर कौन लोग हैं वो , जो नहीं चाहते हैं कि जिले के लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलें । जिले के वालिक - गागर मोटरमार्ग का एक वायरल वीडियो सड़क की खराब गुणवत्ता की पोल खोल रहा है । कई गावों को सीधे जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले करीब 15 किलोमीटर लंबे वालिक - गागर मोटरमार्ग में कुछ महीने पहले ही डामरीकरण हुआ है । लेकिन ये वायरल वीडियो इस मोटरमार्ग को भ्रष्टाचार की भेंट घोषित करने के लिए काफी है । कुछ ही महीनों में सड़क का डामर उखड़ने लगा है । जगह - जगह तमाम गड्ढे बन चुके हैं । एक जागरूक स्थानीय युवक ने इस वीडियो के माध्यम से सिस्टम को सवालों के घेरे में लाकर रख दिया है । सीधे और सरल ग्रामीणों को आंखिर इतनी खराब गुणवत्ता क्यों परोसी जा रही है ? जिले के सीमांत के लोगों को आंखिर क्यों बेहतर सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ? आंखिर क्यों जिला प्रशासन ऐसे ठेकेदारों को पनाह दे रहा है ? आंखिर संबंधित विभाग में ऐसे कौन से अधिकारी बैठे हैं जो तंत्र को भ्रष्ट बनाने में लगे हुए हैं ? वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/926Exmc7Tz4?si=dDLDVhK_D7_3b5UQ