धौलादेवी में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - नवीन सनवाल
काफलीखान ( Kaflikhan ) - विकासखंड धौलादेवी की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरूड़ाबांज खेल मैदान में संपन्न हो चुकी है । खेलकूद प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी सुश्री प्रेमा बिष्ट की अध्यक्षता में हुई । यहां कार्यक्रम का शुभारंभ मार्च पास्ट के साथ हुआ । प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर , 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ । जिसमें 50 मीटर दौड़ में गोविंद नैनवाल ने प्रथम स्थान ( बालक वर्ग ) , बालिका वर्ग में प्राची प्राथमिक विद्यालय लधौली नवीन ने प्रथम स्थान , 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कमल सिंह पब्लिक स्कूल भनोली प्रथम , 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में भावना प्राथमिक विद्यालय अंडोली प्रथम , 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कमल भनोली प्रथम , बालिका वर्ग में भावना प्राथमिक विद्यालय अंडोली प्रथम स्थान पर रही । उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ व 600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया । जिसममें उच्च प्राथमिक विद्यालय बीना के अजय ने प्रथम स्थान , प्राची राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोला ने प्रथम स्थान , 200 मीटर दौड़ में अंशुल आदर्श विद्यालय धौलादेवी ने प्रथम स्थान , प्राची राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पनुवानौला ने प्रथम स्थान , 400 मीटर दौड़ में विजय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौसाला ने प्रथम स्थान , 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्राची राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोला ने प्रथम स्थान व 600 मीटर दौड़ में विजय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौशाला ने प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में अंजलि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौसाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से संकुल भनौली ने प्रथम स्थान , संकुल चौनडूंगरी ने प्रथम स्थान (बालिका वर्ग) प्राप्त किया । जबकि उच्च प्राथमिक वर्ग स्तर पर बालक वर्ग व बालिका वर्ग में संकुल धौलादेवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । खो - खो प्रतियोगिता में प्राथमिक के अंतर्गत भनोली संकुल द्वारा प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में जागेश्वर संकुल द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया । खो - खो प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के अंतर्गत उच्च प्राथमिक वर्ग में संकुल चौनडूंगरी बालक वर्ग व बालिका वर्ग में संकुल धौलादेवी प्रथम स्थान पर रही । लंबी कूद प्रतियोगिता में हिमांशु कुमार संकुल धौलादेवी प्रथम , भावना संकुल जागेश्वर प्रथम , लंबी कूद उच्च प्राथमिक वर्ग में विजय कुमार संकुल धौलादेवी प्रथम , व चांदनी संकुल पनुवानौला वाला प्रथम । उच्च प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग में बालक वर्ग में कार्तिक संकुल धौला देवी प्रथम व बालिका वर्ग में चांदनी पटवाल संकुल दनिया प्रथम । सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से अंकित प्राथमिक विद्यालय तलचौना प्रथम , अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में लक्ष्य प्राथमिक विद्यालय सेला ने प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक स्तर की सुलेख प्रतियोगिता हिंदी में बालम गोस्वामी राजकीय जूनियर हाई स्कूल चौशाला ने प्रथम स्थान व अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में बिमला राजकीय जूनियर कन्या जूनियर हाई स्कूल चौसाला ने प्रथम स्थान , मानचित्र प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में योगेश भट्ट , संकुल खेती प्रथम स्थान व उच्च प्राथमिक स्तर पर मनीष राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खोला ने प्रथम स्थान , गोला फेंक प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक वर्ग में सुमित कुमार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलचौना ने प्रथम स्थान , बालिका वर्ग में नीमा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चामी संकुल लधौली ने प्रथम स्थान , चक्का फेंक प्रतियोगिता के अंतर्गत कार्तिक बिष्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलचौना प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में चांदनी पटवाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पढ़ाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंताक्षरी प्रतियोगिता के अंतर्गत संकुल पनुवानौला प्रथम स्थान व उच्च प्राथमिक स्तर पर संकुल दन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा द्वारा किया गया । प्रतियोगिता जीते हुए बच्चों को गोल्ड मेडल प्रदान किये गए । कार्यक्रम के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी द्वारा सभी बच्चों को बधाइयां व शुभकामनाएं दी । खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी फील्ड में कार्य कर रहे शिक्षकों को व प्रतियोगिता की व्यवस्था कर रहे सभी टीम प्रभारियों को इस कार्य के सकुशल संपन्न होने पर धन्यवाद व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक दिनेश चन्द्र आर्या , हेम चन्द्र भट्ट , मनोज बिष्ट , कमलेश पाण्डेय , गिरिजा भूषण जोशी , हरीश पाण्डेय , सीआरसी समन्वयक चंद्रशेखर नेगी , राजेंद्र बिष्ट , त्रिभुवन चौधरी आदि उपस्थित रहे ।