तनख्वाह भी नहीं दी और नौकरी से भी निकाल दिया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - शहर की एक इंश्योरेंस कंपनी ने एक युवक से काम करावाया और बाद में उसे सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया कि उसके पास बाइक नहीं थी । नौकरी से निकालने के बाद उसे तनख्वाह भी नहीं दी । अब इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है । जब कार्यवाही नहीं हुई तो बुधवार को युवक ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की । जानकारी के अनुसार मूलरूप से पिथौरागढ़ के सेरा बंगापानी निवासी मनोज कुमार ने बताया वर्तमान में वह पीलीकोठी में किराए पर रहता है । 25 जुलाई को ऊंचापुल मुखानी स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी ने उसे फील्ड कर्मचारी के तौर पर नियुक्त किया था और उसे लोगों के बीच जाकर कूपन काटने का काम दिया गया । आठ अगस्त को शाखा प्रबंधक ने यह कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया कि उसके पास बाइक नहीं है । मनोज ने 14 दिन की तनख्वाह मांगी तो पैसे खाते में डालने का भरोसा दिया गया । फिर शाखा प्रबंधक ने यह कहकर तनख्वाह देने से इंकार कर दिया कि उसका नियुक्ति पत्र उन्हें नहीं मिला है । सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । पहाड़ के लोगों को इसकदर मैदानी क्षेत्रों में ठगी का शिकार बनाना काफ़ी चिंता की बात है । रोजगार के लिए मैदानी क्षेत्रों की दौड़ लगा रहे युवाओं की मेहनत को चूना लगाने की फिराक में रहने वालों पर शख़्त कार्यवाही होनी बेहद आवश्यक है ।