कब तक बचेगा मुकेश बोरा पुलिस की गिरफ्त से
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं । महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ के मामले के बाद आरोपी मुकेश बोरा फरार चल रहा है । आरोप है कि मुकेश बोरा ने एक महिला से परमानेंट नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया , अन्य लोगों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया और महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ की । जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था लेकिन आरोपी फरार चल रहा है । आरोपी के खिलाफ़ जारी हुआ गैर जमानती वारंट -
पुलिस के पास पॉस्को कोर्ट से मुकेश बोरा के खिलाफ गैर जमानती वारंट है लेकिन आरोपी मुकेश बोरा भागम भाग में लगा हुआ है । पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है लेकिन शातिर आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । आरोपी की संपत्ति होगी कुर्क -
फरार आरोपी मुकेश बोरा पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अब उसकी संपत्ति को कुर्क करेगी । इसके लिए पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 82 के तहत उसके हल्द्वानी के मुखानी स्थित घर व मुक्तेश्वर स्थित घर में नोटिस चस्पा कर औऱ ढोल बजाकर मुनादी शुरू कर दी है । पुलिस ने ढोल व नगाड़े बजाकर आसपास के लोगों को संपत्ति कुर्क की प्रक्रिया शुरू होने की सूचना दी है । अभी तक पुलिस आरोपी मुकेश बोरा व उसके ड्राइवर कमल बेलवाल को नहीं पकड़ पाई है लेकिन आरोपी मुकेश बोरा पुलिस की गिरफ्त से ज़्यादा दिन दूर नहीं रह पाएगा ।