लापरवाही : बंदीगृह से बंदी फरार , प्रशासन में हड़कंप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट नगर स्थित बंदीगृह से एक विचाराधीन बंदी फरार हो गया । गुरुवार सुबह करीब 10 बजे न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट से विचाराधीन बंदी शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी , निवासी - ग्राम धर्मपुर , महेन्द्रनगर , जिला - कंचनपुर , नेपाल के फरार होते ही चम्पावत जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया । दुष्कर्म मामले में था हिरासत में -
28 अगस्त को कोतवाली पुलिस को तहरीर मिली थी कि उक्त नेपाली व्यक्ति ने जिले के तल्ला पाल बिलौना क्षेत्र की एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था । तहरीर के मुताबिक आरोपी शंकर राम चौधरी ने जंगल से लौट रही महिला को अकेला देखकर दबोच लिया और कपड़े से मुंह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था । न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में लोहाघाट बन्दीगृह भेजा था लेकिन शातिर आरोपी वहां से भाग निकला । जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश -
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने इस घटना पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं । इसके लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए 15 दिन में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं । जिलाधिकारी ने एसएसबी और वन विभाग को सीमावर्ती चौकियों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं । खुल गई सुरक्षा की पोल -
लोहाघाट बन्दीगृह से बंदी के फरार होते ही बन्दीगृह की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है । बन्दीगृह से बंदी का फरार हो जाना वाकई बड़ी सुरक्षा चूक है । ख़बर फैलते ही अब लोग सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने लगे हैं । ये होना भी लाजमी है क्योंकि अगर अपराधियों को भागने का मौका मिलेगा तो अपराध और बढ़ते रहेंगे । लापरवाह अधिकारियों पर हो कड़ी कार्यवाही -
बन्दीगृह से बंदी का भाग जाना बहुत बड़ी लापरवाही को साफ दर्शाता है । इस घटना के बाद जिम्मेदार और लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही होना बेहद आवश्यक हो गया है ताकि भविष्य में इस प्रकार की चूक करने से पहले अधिकारी व कर्मचारी इससे सबक ले सकें ।