वीडियो : ताश के पत्तो की तरह बिखर गया दोमंजिला भवन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - दीपक शर्मा
उत्तराखंड - प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त - व्यस्त हो चुका है । यहां लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है । बारिश से जगह - जगह मोटरमार्ग बन्द चुके हैं और भूस्खलन की खबरें आने लगी हैं । कुमाऊं के चम्पावत में दोमंजिला भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया और पल भर में जमीदोज हो गया । भिंगराड़ा से हमारे संवाददाता दीपक शर्मा बताते हैं कि , इस मकान के जमीदोज होने के कयास सुबह से ही लगाए जा रहे थे । इसे समय पर खाली करवा लिया गया था । नीचे दिए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं , आंखिर कैसे दोमंजिला मकान पलभर में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया । भवन के टूटने का अंदाजा लोगों ने लगा लिया था , जिसके चलते लोग आसपास मौजूद थे और उनने इसका वीडियो शूट किया है । वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/6xyxG8TUiog?si=oZBGGt9KOYwFZf-Z