दुःखद : आफत की बारिश से इस जिले में एक मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में बारिश एक साथ कई आफ़त लेकर आई । मूसलाधार बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई है । एक महिला की मलबे दबने से मौत हो गई है । वही एक महिला और छात्र के मलबे में दबने की सूचना मिल रही है । लोहाघाट ब्लॉक के ढोरजा गांव में गौशाला में मलबे के नीचे दबने से 55 वर्षीय माधवी देवी पत्नी पीतांबर भट्ट की मौत हो गई है । मिल रही जानकारी के मुताबिक माधवी देवी गौशाला में मवेशियों की देखरेख के लिए गई हुई थी तभी अचानक गौशाला की दीवार ढह गई और माधवी देवी की मौत हो गई । लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया राजस्व विभाग की टीम मौके को रवाना हो गई है लेकिन भारी बारिश के चलते राहत व बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही है । मटियानी गांव के लिए आफत बनकर आई बारिश -
सीमांत गांव मटियानी के नकेला तोक में शुक्रवार को पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया । ग्रामीण गंगा सिंह ने बताया भूस्खलन की चपेट में आने से मान सिंह , भवान सिंह व दीवान सिंह भवन के मलबे में दब गए । भूस्खलन होने से घरों के अंदर बैठे लोग जान बचाने को बाहर की ओर भागे लेकिन चार / पांच लोग मलबे की चपेट मे आ गए । ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर तीन/ चार लोगो को बचा लिया लेकिन 55 वर्षीय शान्ति देवी पत्नी मान सिंह तथा जगदीश सिंह पुत्र मदन सिंह के मलबे मे लापता होने की सूचना है । जिनकी तलाश की जा रही है । वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट के नेतृत्व में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एल एम कुवर एवं रेस्क्यू टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है । जगह-जगह सड़क बंद होने से टीम को नकेला पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । एसडीएम रिंकु बिष्ट ने बताया मलवे में चार-पांच लोगों के दबे होने की सूचना मिली है टीम मौके को रवाना हो चुकी है लेकिन बारिश व सड़क बंद होने से घटनास्थल में पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है । अब सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है ।