चम्पावत के लिए आफ़त बनकर आई बारिश , जानिए कुछ बड़े नुकसान
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में बारिश ने तबाही मचाई हुई है । जिले की अधिकांश सड़कें ठप पड़ चुकी हैं । आवागमन ठप पड़ जाने और तमाम स्थानों पर भूस्खलन से जनजीवन रुक गया है । जिले से दुःखद खबर भी सामने आई है । लोहाघाट विकासखंड में गौशाला के अंदर मलवा आने से एक महिला की मौत हो गई । सीमांत गांव मटियानी में घर के अंदर बैठे कई लोग मलवे में दब गए । जिसमें से कुछ लोगों को निकाल किया गया है जबकि 2 लोगों की खोज जारी है । जिले का महाविद्यालय अमोड़ी जलमग्न हो चुका है । यहाँ महाविद्यालय के भूतल में पानी लबालब भर चुका है । इसके साथ - साथ अमोड़ी में एक अन्य विद्यालय जलमग्न हो गया । जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत भिंगराड़ा में दोमंजिला भवन ताश के पत्तों की तरह बिखर गया । पाटी विकासखंड के वालिक में जमनपौड़ नाला उफान पर है । करीब 10 घंटों से यहाँ सैकड़ों की तादात में लोग फंसे हुए हैं । रेंगलबैंड - मूलाकोट सड़क रेंगलबैंड से कुछ सौ मीटर आगे जाकर सड़क का नामोनिशान गायब है । लगभग अधिकांश आंतरिक मार्ग ध्वस्त हो चुके हैं । खरहीं के जमाड़ में अत्यधिक बारिश के बाद भूस्खलन होता देख एक परिवार घर छोड़ने को मजबूर हो गया । टनकपुर - पिथौरागढ़ ऑलवेदर मोटरमार्ग ठप पड़ चुका है । चम्पावत विकासखंड के पचनई अंतर्गत घिमानी पुल किनारे पान सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह की दुकान में पानी घुस गया । जिससे हजारों का सामान बन गया । ग्रामीण का कहना है उसकी दर्जनों मुर्गियां बह चुकी हैं । चम्पावत जिले का अन्य जिलों से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है । जिले के लिए ये बारिश आफ़त बनकर बरसी है । जिले भर में नुकसान हुआ है , जिले के अधिकांश लोग इस बारिश से हुए नुकसान को झेल रहे हैं । कुल मिलाकर कहा जाय तो ये बारिश चम्पावत जिले के लोगों के लिए आफ़त बनकर आई ।