दुःखद : बादल फटने से एक बुजुर्ग महिला व चार मवेशियों की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिले से एक दुःखद खबर आ रही है । यहाँ जिले के ग्राम - गढ़कोट , पोस्ट - बिसाड़ में बादल फटने से हुए भूस्खलन की चपेट में आकर 72 वर्षीय देवकी देवी पत्नी स्व पूरन चंद्र उपाध्याय की दुखद मृत्यु हो गई । डायल 112 पर सूचना प्राप्त होते ही एसपी रेखा यादव द्वारा स्थानीय पुलिस , एसडीआरएफ , और फायर ब्रिगेड की टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया । सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में एसआई बसंत पंत व अन्य पुलिस फोर्स , एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद अथक प्रयास किए और मलवे में फंसे शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा । मलवे के लगातार गिरने और बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य में तमाम मुश्किलें आई , लेकिन टीमों ने साहस और धैर्य का परिचय दिया और अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया । घटना के समय मृतका के साथ घर में उनका पोता प्रियांशु , बेटा मनोज चंद्र उपाध्याय और बहू चंद्रकला उपाध्याय मौजूद थे । ये सभी लोग इस आपदा से सकुशल बच गए लेकिन बुजुर्ग महिला चपेट में आ गई । इस आपदा में मकान के पास स्थित गौशाला में बंधी दो गायें और दो बछड़े भी दब गए । रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस , एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने जिस तत्परता , साहस और समर्पण से कार्य किया वह अत्यधिक सराहनीय है । उनकी इस बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के कारण परिवार के अन्य सदस्यों की जान बचाई जा सकी । वाकई पिथौरागढ़ जिला प्रशासन लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है और बचाव कार्य में किसी भी तरह की कमी न हो , इसका भी विशेष ध्यान रख रहा है ।