बड़ी खबर : बन्दीगृह से फरार बंदी पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट बन्दीगृह से फरार बंदी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है । गातव्य हो कि 27 अगस्त को 32 वर्षीय अभियुक्त शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी , निवासी ग्राम धर्मपुर , थाना सिसैया , नगर पालिका बेटकोट , महेंद्र नगर , जिला कंचनपुर नेपाल को पुलिस ने एक महिला के साथ बलात्कार करने के सम्बन्ध में गिरफ़्तार किया था । जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में लोहाघाट बन्दीगृह भेज दिया था । लेकिन शातिर अभियुक्त 12 सितंबर को न्यायिक बन्दीगृह लोहाघाट से भाग गया था । जिस संबंध में थाना लोहाघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसके बाद जिले के एसपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था । पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए तथा क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी हेतु मुखबिरखास को सक्रिय किया गया । 13 सितंबर की शाम थाना रीठासाहिब क्षेत्र अंतर्गत कमलेश भट्ट , थानाध्यक्ष रीठा साहिब को अभियुक्त शंकर लाल के थाना रीठासाहिब क्षेत्र अंतर्गत बिनवालगांव जंगल में होने की सूचना मिली । सूचना पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल बिनवाल गांव जंगल क्षेत्र में जाकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई । इस दौरान जंगल क्षेत्र में अभियुक्त के दिखाई देने पर पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी । फायरिंग को देखते हुए पुलिस टीम को स्वयं के बचाव में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी । गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने के दौरान गिरने से अभियुक्त को कुछ चोटे आई हैं । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शंकर लाल चौधरी को बिनवाल गांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त के कब्जे से अवैध 01 अदद देसी पिस्टल , 01 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं । अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस टीम पर आत्मघाती हमला करने तथा अवैध शस्त्र रखने पर थाना रीठा साहिब में धारा 109 BNS तथा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है ।