भूस्खलन से मकान ध्वस्त , जानवर दबे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - नवीन सनवाल
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले में हुई मूसलाधार बारिश से शुक्रवार को लमगड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत टिकर के तोक दयोली में रमेश जोशी पुत्र दुर्गा दत्त जोशी का दो मंजिला मकान भूस्खलन की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया । भूस्खलन का मलबा आने से पूरा मकान दब जाने से गोठ में बंधे चिन्तामणी जोशी पुत्र डिगर देव के दो बैल व एक गाय दबकर मौत हो गयी । घर में रखा हजारों रुपए का सामान भी दबकर नष्ट हो गया । घर में रहने वाले लोगों को मकान के पीछे की जमीन खिसकने का आभास हुआ तो लोग घर से बाहर निकल भागे जिससे लोगों की जान बच गई । इस भूस्खलन में लोगों की जान तो बच गई , लेकिन गोठ में बंधे जानवर व घर का सारा सामान दब गया । जिससे इनके सम्मुख समस्या उत्पन्न हो गई है । आपदा की जानकारी तत्काल तहसील प्रशासन जैंती व आपदा कन्ट्रोल रूम अल्मोड़ा व क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक फटक्वालडुगरा को दी गई । क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक फटक्वालडुगरा द्वारा शनिवार को घटना स्थल का मौका मुआयना कर स्थलीय निरीक्षण कर प्रशासन को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है । चिन्तामणी जोशी ने शासन , प्रशासन से मांग की है कि इस आपदा से जो नुकसान हुआ है उसकी उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए । क्योंकि उनके सम्मुख रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है , तथा मांग की है कि मकान के मलवे में जो जानवर दबकर मर चुके हैं उन्हें तत्काल मलबे से निकला जाए । जिससे कि आसपास में किसी प्रकार की महामारी व दुर्गंध न फैल सके ।