हादसा : रास्ता बदला लेकिन मौत ने नहीं छोड़ा पीछा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले से दुःखद ख़बर सामने आ रही है । यहाँ एक दर्दनाक एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई । मिल रही जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात वैगनआर कार संख्या UK05 TA 4577 में सवार 5 लोग खटीमा से लमगड़ा के रास्ते पिथौरागढ़ के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में सांगड़ साहू और डुबरौली गांव के बीच कार गहरी खाई में गिर गई । सूचना पर थाना लमगड़ा की पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और अंधेरे व बारिश के बीच रेस्क्यू अभियान चलाया । बताया जा रहा है कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी थी । पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर दो युवकों व एक बच्चे को घायल अवस्था में खाई से निकाला और फौरन अस्पताल भेजा । लेकिन इस एक्सीडेंट में एक महिला और एक युवती की मौत हो गई , दोनों शवों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया । अस्पताल पहुंचाए गए घायलों में से एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । कुल मिलाकर इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए । जिसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।मृतकों के नाम -
1 - 33 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी रवि लाल , निवासी - वार्ड संख्या 06 कुमौड़ , पिथौरागढ़ 2 - 23 वर्षीय रजनी पुत्री रवींद्र कुमार , निवासी - ग्राम पैकटिया , पोस्ट - बीसा , जाजर देवल , पिथौरागढ़ 3 - 35 वर्षीय प्रेम कुमार पुत्र हरीश राम , निवासी - ग्राम डोबरा , जाजर देवल , पिथौरागढ़ । घायलों के नाम -
1 - 19 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र रवींद्र कुमार , ग्राम - पैकटिया , जाजर देवल , पिथौरागढ़ 2 - 7 वर्षीय आरुष कुमार पुत्र रवि लाल , निवासी - वार्ड संख्या 06 कुमौड़ , पिथौरागढ़ । रास्ता बदल दिया लेकिन मौत पीछे पड़ी थी -
मिल रही जानकारी के मुताबिक ऑलवेदर मोटरमार्ग टनकपुर - पिथौरागढ़ के अवरुद्ध होने की वजह से ये सभी लोग खटीमा से पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए लमगड़ा के रास्ते निकले थे , लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि मौत पीछे पड़ी हुई है । सांगड़ साहू और डुबरौली गांव के बीच पहुंचते ही कार 100 मीटर गहरी खाई में समा गई । रात को हुए इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की जान चली गई और 2 लोग घायल हो गए । दर्दनाक एक्सीडेंट की खबर मिलते की मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो - रोकर बुरा हाल है ।