दुर्गम रास्तों से डीएम और एसपी पहुंचे आपदा प्रभावित गांव
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र का सड़क संपर्क कटा , आवश्यक चीजों की हुई क्षेत्र में कमी ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा ।
रिपोर्ट - गणेश दत्त पाण्डेय
लोहाघाट - हालिया वर्षा से नेपाल सीमा के क्षेत्र का सड़क संपर्क कटने से नागरिक जीवन की कठिनाइयां बढ़ी हैं । किमतोली से आगे पंचेश्वर और सरयू घाटी को जोड़ने वाली सड़कें कई स्थानों में ध्वस्त हुई हैं । गावों का आपस में संपर्क टूट गया है , जो व्यक्ति जहां है वहीं ठहर गया है । सीमा में तैनात एसएसबी के जवानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । तहसीलदार नेगी के नेतृत्व में लोनिवि द्वारा अवरुद्ध सड़क मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है । जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति आज दुर्गम रास्तों को पार करते हुए प्रभावित गांव नकेल पहुंचे । नकेल वही गांव है जहां एक महिला व एक बच्चे की आपदा में मृत्यु हुई थी । यहाँ पहुंचकर जिलाधिकारी ने पीड़ितों एवं प्रभावित परिवारों से भेंट की तथा पीड़ित परिवारों को अपनी तथा मुख्यमंत्री की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया । जिलाधिकारी ने स्वयं यहां वर्षा से हुई तबाही का भयानक नजारा देखा । ये ऐसा नजारा था जिसे सोचकर आज भी गांव वाले सहम जाते हैं । यहां की अधिकांश पेयजल योजनाएं भी ध्वस्त हो गई हैं । हालांकि रौंसाल को जोड़ने वाला सड़क मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है । जिलाधिकारी ने शीघ्र यहां पेयजल , विद्युत , गैस आदि की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है ।
फोटो - ऐसे दुर्गम स्थानों से नकेल गांव पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ।