टनकपुर डिपो की खटारा बस एटा में खराब , यात्रियों की फजीहत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
टनकपुर ( Tanakpur ) - डिपो रोजवेज की खटारा बसों को लोकल रुट पर तो चलाता ही है लेकिन अब इन खटारा बसों को लम्बे रुट पर भी संचालित करने लगा है । ग्वालियर से टनकपुर आ रही टनकपुर डिपो की बस रात करीब 8 बजे आगरा के आसपास खराब हो जाती है । लेकिन 1 घंटे बाद काम चलाऊ व्यवस्था बनाकर बस को दुबारा टनकपुर की ओर रवाना किया जाता है । लेकिन रात करीब 1 बजे एटा और कासगंज के बीच बस दुबारा खराब हो जाती और फिर ठीक नहीं हो पाती है । करीब 500 किलोमीटर के लम्बे रूट पर इन खटारा बसों के संचालन पर लम्बे समय से सवाल उठ रहे हैं लेकिन विभाग और सरकार इस ओर ध्यान नहीं देते । रात करीब 2 बजे यात्रियों को उत्तर प्रदेश की बस से गंतव्य तक भेजा गया । रात में यात्रियों को बस से सामान उतारने - चढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । यात्रियों का कहना है रोजवेज समय - समय पर किराया तो बढ़ाता है लेकिन यात्रियों के लिए नई बसें क्यों नहीं खरीदता है ? रात में हुई यात्रियों की फजीहत से यात्री काफी नाराज हैं । यात्रियों का कहना है , जब तक ऐसी खटारा बसों का संचालन होता रहेगा तब तक मॉडल जिले का राग अलापना सफेद झूठ होगा ।