बड़ी ख़बर : चरस और शराब के सौदागरों ने बनाए हैं अड्डे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत / नैनीताल - जिले के सीमावर्ती गावों में चरस और शराब की धड़ल्ले से हो रही तस्करी पर रोक लगाने को लेकर अब ग्रामीण मुखर हो गए हैं । नैनीताल जिले और चम्पावत जिले की सीमा पर हो रही तस्करी को देखते हुए ग्राम पंचायत ढोलीगांव के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत पजैना के ग्राम प्रधान सहित आसपास के गांवों के दर्जनों लोगों ने क्षेत्र में चरस और शराब की धड़ल्ले से हो रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा को पत्र लिखा है । ग्रामीणों का कहना है इस क्षेत्र में नशा चरम पर है । नशे के कारण यहां कई घर उजड़ चुके हैं और कई उजड़ने की तैयारी में हैं । पत्र के मुताबिक यहाँ शराब के नशे में एक व्यक्ति की चट्टान से गिरकर मौत भी हो गई थी और छोटे बच्चों के सिर से पिता का साथ उठ गया था । ग्रामीणों का कहना है , यहाँ शराब और चरस विक्रेता कुंडली मारकर बैठे हुए हैं । यहाँ उनके अड्डे बने हुए हैं और ये नशे के सौदागर तानाशाही भी करते हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि पट्टी पटवारी तल्ला कांडा इस मामले को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं । अब नैनीताल और चम्पावत जिलों की सीमान्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने चरस और शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए भीमताल विधायक को पत्र लिखा है । पत्र में करीब 50 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए क्षेत्र को बचाने और युवा पीढ़ी को बचाने की पहल की है ।