वीडियो : एनएच पर ट्रक खाई में गिरा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
एनएच नहीं बल्कि मौत का मुंह खुला है ।
कुमाऊं - के डेढ़ सौ किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे टनकपुर - पिथौरागढ़ में चम्पावत के समीप स्वांला डेंजर जोन में एक ट्रक मलवे की चपेट में आ गया और खाई में समा गया । विभाग ने एनएच को भले ही खोल दिया हो लेकिन ये किसी मौत के कुएं से कम नहीं है । मंगलवार शाम करीब 7 बजे टनकपुर से चम्पावत की ओर आ रहा सामान से लदा ट्रक मलवे की चपेट में आ गया और खाई में गिर गया । गनीमत रही कि ट्रक के खाई में गिरने से पहले ड्राइवर ट्रक से उतर गया था । अब बड़ा सवाल तो ये है कि , अगर तैयारियां पक्की नहीं हैं तो फिर लोगों को क्यों मौत के मुंह में धकेला जा रहा है ? अगर मलवा गिर रहा था तो आंखिर ट्रक को पहले रोक क्यों नहीं लिया गया ? अगर ट्रक ड्राइवर जाने के लिए जोर जबरदस्ती करता भी है तो क्या किसी को मौत के मुंह में जाने से रोकना विभाग की जिम्मेदारी नहीं बनती ? एनएच विभाग की इतनी लापरवाही आंखिर कब तक चलेगी ? वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/hqfULmNpwLg?si=PHuGbVCmha68938B