ट्रैक्टर हादसे में मृतक युवतियों के घर जाकर एसपी ने दी सांत्वना
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
ट्रैक्टर की चपेट में आई बालिकाओं के घर पहुंचे एसपी
● दुर्घटना की चपेट में आई बालिकाओं एवं उनके परिजनों को एस पी ने मौके पर जाकर दी सांत्वना
----------------------------------
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के बुड़म क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में बेमौत मारी गई दो स्कूली छात्राओं की ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय गणपति तत्काल मौके में पहुंच गए तथा उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतक बालिकाओं को असमय खोने के लिए उनके परिजनों को सांत्वना दी । एस पी ने दुर्घटना के कारणों का बारीकी से लगाते हुए विवेचना अधिकारी रीठा साहिब के थानाध्यक्ष को इस बात के निर्देश दिए कि वे दुर्घटना के हर पहलू को उजागर करते हुए दोषियों को ऐसा दंड दिलाने का प्रयास करें जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके । एस पी के अनुसार उक्त सड़क के तड़ानीगैर के पास स्कूल से अपने घर जा रही दो बालिकाओं को अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज एवं लापरवाही से संचालित किए जाने के कारण टक्कर मारने से उनकी मौके में ही मौत हो गई और चालक फरार हो गया था । यह घटना रीठा साहिब थाने में दर्ज की गई है । एस पी ने पीड़ित परिवारों से आत्मीयता दिखाते हुए कहा कि दुःख की घड़ी में जिले का पुलिस प्रशासन उनके साथ खड़ा है तथा निर्दोष छात्राओं की जो दर्दनाक मौत हुई है , उसके लिए शासन व प्रशासन स्तर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया ।