दबंगई दिखाना पड़ गया भारी , हो गई गिरफ़्तारी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - गणेश महोत्सव में खाना मांगने को लेकर हुए विवाद में लोगों को डराने की नीयत से एयर पिस्टल से हवाई फायर करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । 16 सितंबर को डांडीपुर मोहल्ला , कोतवाली नगर , देहरादून निवासी वादी द्वारा कोतवाली नगर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हकीकत राय पार्क मन्नू गंज में गणपति युवा सेवा समिति द्वारा मनाये जा रहे गणेश महोत्सव के दौरान आशीष बजरंगी , बिलाल और करन अदलक्खा के द्वारा बाहर से आकर जबरन खाना मांगने पर उन्हें उनके कार्यकर्ताओं द्वारा समझाया गया , ज़िस पर उनके द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ गाली - गलौज की गई तथा आशीष बजरंगी द्वारा अपने पास रखी पिस्तौल निकाल कर उन्हें धमकाते हुए हवाई फायर कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी । घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिस पर तत्काल कोतवाली नगर ने पुलिस टीम गठित की । गठित टीम द्वारा अभियुक्तो के संबंध में मुखबिर के माध्यम से जानकारी एकत्रित करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्त बिलाल तथा करन अदलक्खा को मन्नुगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । नाम , पता गिरफ्तार अभियुक्तगण -
1 - बिलाल पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी 29 धामावाला मोहल्ला देहरादून , उम्र 25 वर्ष । 2 - करन अदलक्खा पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार अदलक्खा निवासी 24 डांडीपुर मोहल्ला उम्र 20 वर्ष ।