लापता वाहन का नहीं चला पता , अनहोनी की आशंका
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले में एक वाहन लापता होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है । 18 सितंबर सुबह करीब साढ़े दस बजे ग्राम - सुक्की निवासी अजय सिंह नेगी द्वारा आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी में सूचना दी गई कि 26 वर्षीय अजीत नेगी पुत्र भीम सिंह उत्तरकाशी से 17 सितंबर की शाम 4 : 30 बजे सीमेंट लेकर सुक्की गांव के लिए गया लेकिन अभी तक नहीं पहुंचा । सूचना के बाद वाहन की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ , पुलिस और स्थानीय लोग जुट गए । वाहन का नदी में गिरना माना जा रहा है । भटवाड़ी से आगे भुक्की के आस-पास एक यूटिलिटी वाहन संख्या Uk 14CA 1869 को नदी में खोजा जा रहा है । स्थानीय लोग , पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा उक्त वाहन की खोज बीन की जा रही है । जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर लापता वाहन की खोजबीन हेतु आपदा प्रबंधन विभाग की ड्रोन कैमरा टीम भी भुक्की थिरांग क्षेत्र में भेजी गई थी लेकिन ड्रोन कैमरे में भी वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है । खराब मौसम के चलते शाम करीब 4 बजे खोजबीन को रोक दिया गया है । 19 सितंबर की सुबह से फिर खोजबीन शुरू की जाएगी ।