जानिए , आंखिर जिलाधिकारी क्यों पहुंचे मैखाने ?
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - जिले को एक ऐसे जिलाधिकारी की सौगात मिली है जो सिस्टम की खामियां दूर करने के लिए मैखाने तक पहुंच गए । सविन बंसल देहरादून के जिलाधिकारी हैं लेकिन इनके शख़्त रवैये और काम के प्रति ईमानदारी की चर्चा पूरे उत्तराखंड में हो रही है । शराब की ओवर रेटिंग की जांच करने डीएम खुद खरीददार बन गए । खुद गाड़ी चलाकर ओल्ड मसूरी रोड पर राजपुर मार्केट की शराब की दुकान में शराब खरीदने लगे । डीएम ने शराब विक्रेता ने मैकडवल की बोतल खरीदी । लेकिन सेल्समैन ने डीएम को ठग लिया और 660 की बोतल के 680 रुपये ले लिए । यहाँ जिलाधिकारी को शराब की ओवर रेटिंग मिली । अब समझना मुश्किल हो रहा है कि सेल्समैन ने ओवर रेटिंग कर जिलाधिकारी को ठगा या फिर आम आदमी बनकर जिलाधिकारी ने सेल्समैन को ठगा । ये तो वही बात हो गई , सेव चाकू पर गिरे या फिर चाकू सेव पर लेकिन कटना सेव को ही है । जिलाधिकारी की बेहतरीन कार्यप्रणाली , कुशल नेतृत्व क्षमता और साफ झलकता अनुभव देहरादून को बदलने के ताकत रखता है ।