42 घंटे बाद राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही शुरू , मिली राहत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अति भार वाले वाहनों की सुरक्षा की दृष्टि से रोकी गई है आवाजाही ।
चंपावत ( Champawat ) - टनकपुर - पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग चम्पावत के समीप डेंजर जोन स्वांला में दोपहर बाद भारी वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों के यातायात के लिए खोल देने से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है । मंगलवार की शाम से ही इस मार्ग में लगातार ऊपर से मलवा , बोल्डर पत्थर आने से चंपावत एवं पिथौरागढ़ जिलों की लाइफलाइन इस स्थान में सिमट गई थी । एनएच के अधिकारियों द्वारा यहां डेरा डालकर मार्ग को खोलने का लगातार प्रयास किया जाता रहा । बृहस्पतिवार को कार्य में तेजी लाने के लिए इस सड़क मार्ग में आवाजाही पर रोक ।लगा दी थी लेकिन समय से पूर्व सड़क की हालत ठीक देखकर यहां पहले दुपहिया , फिर चौपहिया वाहनों , बसों के लिए खोल दिया गया । अलबत्ता अतिभार वाले वाहनों को रोका गया है । एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष के अनुसार सड़क की स्थिति ठीक होते ही अतिभार वाले वाहनों को भी आवागमन की अनुमति दे दी जाएगी । स्वांला के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई थी । जिला प्रशासन द्वारा मौके में ही यात्रियों के लिए चाय , बिस्किट , पेयजल सभी व्यवस्थाएं कर उन्हें राहत दी जा रही थी तथा मार्ग में फंसे अन्य यात्रियों के लिए चंपावत के रैन बसेरे में ठहरने व उनके भोजन की भी अलग से व्यवस्था की गई थी ।