चम्पावत में शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से शर्मनाक ख़बर सामने आ रही है । यहाँ एक शिक्षक पर गुरु - शिष्य के रिश्तों की मर्यादा का उल्लंघन का आरोप है । मिली जानकारी के मुताबिक लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है । शिक्षक पर लगे इस आरोप के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है । जिले में ये पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पूर्व भी कई बार शिक्षकों ने गुरु - शिष्य के पावन रिश्तों की मर्यादा का उल्लंघन किया है । पीड़ित की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर विद्यालय में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप है । थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है । थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक अर्जुन सिंह छतोला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा कर रही हैं । उत्तराखंड में शिक्षकों द्वारा की जाने वाली शर्मनाक हरकतों के बढ़ते ग्राफ़ के बाद अब शिक्षकों का समाज में पहले जैसा सम्मान भी नहीं रहा है । कुछ लोगों की घटिया हरकतों से समूचा शिक्षक वर्ग इस कम होते सम्मान की समस्या का सामना कर रहा है । एक समय ऐसा था जब समाज में शिक्षकों का इतना सम्मान था कि उनकी बात को सर्वमान्य कर दिया जाता था । लेकिन आज कुछ लोगों की हरकतों की वजह से शिक्षक वर्ग उस सम्मान को पाने के लिए तरस रहा है ।