पुलिस की दादागिरी , युवक को जमकर पीटा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
भीमताल ( Bhimtal ) - खुद को मित्र पुलिस का तमगा देने वाली उत्तराखंड पुलिस के एक पुलिसकर्मी ने युवक की धुनाई कर दी । खनस्यूं थाने में तैनात पुलिस कर्मी सादिक हुसैन द्वारा क्षेत्र के एक युवक को पीटने की घटना सामने आने से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में आक्रोश है । जनप्रतिनिधियों ने एसएसपी को थानाध्यक्ष खनस्यूं के माध्यम से ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है । क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बताया क्षेत्र में लंबे समय से पुलिस के कुछ कर्मी लोगों को परेशान कर रहे हैं । बताया एसआई व एक पुलिस कर्मी ने ग्राम सभा टांडा के मनमोहन शर्मा पुत्र ज्ञानेंद्र प्रकाश को बुरी तरीके से पीट दिया । जिसके शरीर में घाव बने हैं । पीड़ित युवक मनोहर शर्मा ने बताया वह बीती शुक्रवार को किसी काम के लिए खनस्यूं बाजार गया था । बताया उन्होंने एक बाहरी व्यक्ति फेरी लगाने वाले से आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा । इसको लेकर पुलिस ने उनके साथ मारपीट कर दी । युवक का कहना है पुलिस खुद तो अपना काम ढंग से नहीं करती है बल्कि हमें अपने क्षेत्र की चिंता है तो बाहरी व्यक्ति से आधार कार्ड दिखाने को बोलना जायज है जबकि ये काम पुलिस ने करना चाहिए था । युवक के बताया हाथ , पांव और पीठ में गंभीर चोट आयी है । घटना के खिलाफ आक्रोशित लोग शनिवार को थानाध्यक्ष से मिले और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे । ग्रामीणों ने बताया ऐसी घटना घटने से क्षेत्र में भय का माहौल है । यहां बीडीसी सदस्य रोहित थुवाल , रवि गोस्वामी , भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगांई , पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव दत्त सुयाल , व्यापार मंडल अध्यक्ष खनस्यूं राजू बर्गली , राजू भंडारी , कमल भट्ट , पंकज सुयाल , शेखर थुवाल , खीम सिंह बिष्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे । इधर सीओ का कहना है घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।