लोहावती नदी को निगल रहा है लोहाघाट नगर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
लोहावती नदी को निगल रहा है लोहाघाट नगर
● अपनी पहचान को निगल जाना खतरनाक साबित होगा
-------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
कुमाऊँ - ये दृश्य लोहाघाट की लोहावती नदी का है औऱ इसी नदी के नाम से लोहाघाट नगर का नामकरण हुआ है । एक वक्त था जब लोहावती नदी जीवनदायिनी हुआ करती थी लेकिन आज लोगों के लिए बीमारी की जड़ बन चुकी है । वर्तमान में इस नदी में गंदगी का अंबार भरा पड़ा है , प्रदूषण इतना फैल गया है कि नदी ने एक गंदे नाले रूप ले लिया है । लोहाघाट के लोगों ने इस जीवनदायिनी नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए शायद ठोस पहल नहीं की होगी , इसीलिए ये जीवनदायिनी नदी लोगो के स्वास्थ्य के लिए बीमारी की जड़ बन रही है । इस नदी को प्रदूषण मुक्त करने लिए पहल प्रशासन को भी करनी चाहिए और स्थानीय लोगो को भी नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपना योगदान देना चाहिए । ये लोहाघाट की लोहावती नदी की पहचान ही नहीं बल्कि ये समझ लीजिए कि लोहाघाट नगर की पहचान समाप्त हो रही है ।