सरस्वती संगीत महाविद्यालय का संगीत वार्षिकोत्सव सम्पन्न
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
धूमधाम से मनाया गया सरस्वती संगीत महाविद्यालय - पाटी में वर्ष 2023 - 24 का संगीत वार्षिकोत्सव ।
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के संगीत विद्यालय पाटी का वार्षिकोत्सव भव्य तरीके से रविवार 22 सितंबर को सुरताल के साथ मनाया गया । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य राजेन्द्र पचौली ने की । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह महर विश्वविद्यालय परिसर पिथौरागढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुलदीप बवाडी रहे । कार्यक्रम में संचालन की भूमिका आर सी पचौली तथा कैलाश चन्द्र भटूट ने निभाई । संगीत वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया और इस दौरान मानसी , ममता , आँचल , चाँदनी , भाव्य , खुशी , मोहन नाथ और सुमित कुमार द्वारा वन्दना की प्रस्तुति दी गई । महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया । सिद्धांत ने दी तबले में बेहतरीन थाप -
उभरते कलाकार सिद्धान्त मौनी द्वारा ताल पंचम सवारी में शानदार तवला सोलोतादन किया गया । इस प्रस्तुति का मौजूद सभी लोगों ने कर्तन ध्वनि से उत्साह बढाया । बाल कलाकार साक्ष , हृदयांश , प्रवीण , रितिक और नितिन द्वारा भी तीन ताल , झपताल में तबला सोलोवादन किया गया ।मानसी की यायिकी ने सबका मन मोहा -
उभरती हुई गायिका मानसी गहतोड़ी ने शानदार आवाज के साथ राग वृन्दावनी सारंग में वन - वन ढूंढन जाऊं की पूर्ण गायिकी के साथ शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । संगीत वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संगीत निपुण सागर सिंह मौनी द्वारा राम में चन्द्रकोश में पीर पराई जाने ना बलमुवा व तराने की शानदार प्रस्तुति दी । सभी उक्त कार्यक्रमों में तबला , लहरे की संगती क्रमशः सौरभ अवस्थी , सिद्धान्त गौनी , विशाल पचौली , सुमित और आदित्य ने निभाई । संगीत वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एस सी भट्ट , भगीरथ सोराड़ी , गोकुलानन्द भट्ट , रणजीत बिष्ट , भागीरथ सोराड़ी , अंकिता मौनी , त्रिलोकी मौनी , गिरीश बोहरा , बद्री दत्त पचौली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को अध्यक्ष व मुख्य अतिथियों दारा प्रतीक चिन्ह दिए गए ।