24 और 25 सितंबर को भी पूर्ण बंद रहेगा नेशनल हाइवे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - कुमाऊं का चम्पावत - टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच 16 डेंजर जोन ने सभी के पसीने छुड़ा दिए हैं । राजमार्ग बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है । वहीं लोगों को भारी आर्थिक नुकसान व परेशानियां उठानी पड़ रही हैं । ये परेशानियां लोग उठा लेंगे लेकिन यात्रियों की जान की सुरक्षा पहले है । इसीलिए सड़क किनारे पहले से ही खड़े बड़े वाहनों की निकासी कर दी गई है । राष्ट्रीय राजमार्ग के ई ओ आशुतोष के अनुसार जब तक उक्त स्थल से पूरा मलवा हटाकर पक्की जमीन नहीं मिलती है तब तक यहां सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाना संभव नहीं है । जिसके लिए 24 व 25 सितंबर को राजमार्ग में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है । जिलाधिकारी नवनीत पांडे स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए हैं । उन्होंने स्थल का निरीक्षण कर हर स्थिति का अध्ययन किया और कहा यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है । त्यौहारों तक सड़क पर न रहे कोर - कसर -
अब श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्रों , दशहरा और फिर दीपावली में प्रवासी लोगों का घरों की ओर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा । पहाड़ों के व्यापारी भी त्यौहारों की तैयारी के लिए सामान की खेप मंगवाने लगेंगे तो उस वक्त राजमार्ग पर किसी प्रकार की समस्या भारी पड़ जाएगी । इसीलिए अभी शुरुआती समय में चाहे समय थोड़ा अधिक लगे लेकिन किसी प्रकार की कोर - कसर नहीं छूटनी चाहिए ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े ।