नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर लहराई पिस्टल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कोटद्वार ( Kotdwar ) - के दुगड्डा मार्ग पर एक ठेकेदार ने दिनदहाड़े पिस्टल लहरा दी । पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार कोतवाली की दुगड्डा चौकी क्षेत्र में एक बुधवार सुबह तड़के एक ठेकेदार ने नेशनल हाइवे पर पिस्टल लहरा दी । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोटद्वार पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार करते हुए उसकी पिस्टल जब्त कर ली । मिली जानकारी के मुताबिक सुबह कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर पोकलैंड चालक और पोकलैंड मालिक का एक बस चालक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि पोकलैंड चालक ने पोकलैंड मशीन को सड़क के बीचों - बीच खड़ा कर दिया । जिसके बाद दोनों ओर से आवाजाही करने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई । जब वाहन चालकों ने इसका विरोध किया तो पोकलैंड के मालिक ने अपने बचाव के लिए पिस्टल लहरा दी । जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार का पिस्टल जब्त करते हुए उसे हिरासत में ले लिया । 1 पिस्टल मय चार कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ - साथ पोकलैंड चालक को भी गिरफ्तार किया है । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार ने बताया कि उक्त मामले में कार्यवाही की जा रही है । अब दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है । हम आपको बता दें अब देवभूमि उत्तराखंड में भी इस प्रकार की घटनाएं होने लगी हैं , जो चिंता का विषय है ।