दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - दुष्कर्म और पॉक्सो एक में फरार चल रहे शातिर भाजपा से निष्काषित नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था । उसने पुलिस में ऐसी पैठ बनाई थी कि डीआईजी कार्यालय से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा था । मंगलवार 24 सितंबर की शाम तक भी आरोपी पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा था और पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था । मददगारों के फोन जब्त -
आरोपी मुकेश बोरा के मददगार बने भाजपा से जुड़ी धारी विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख आशा रानी , कांग्रेस नेता वर्तमान में भीमताल के पालिकाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह और ट्रांसपोर्टर सुरेंद्र परिहार के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं । पुलिस अब जब्त मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है । अब पुलिस पता लगाने की कोशिस कर रही है कि आंखिर किसने और कैसे आरोपी को मदद की ।23 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली -
दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुए 23 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं । पुलिस एक अनुमान लगा रही है कि आरोपी बोरा दिल्ली , पंजाब और उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है । पुलिस ने तीनों राज्यों के लिए टीमें रवाना कर दी हैं । दूसरी ओर पीड़िता लगातार न्याय दिलाने की बात कर रही है ।