बच गई जान , जब विदेशी पर्वतारोही को किया हेली से रेस्क्यू
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - बालकराम नौटियाल
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - जिले के आपातकालीन परिचालन केंद्र को सूचना मिली कि IMF का एक विदेशी ( ऑस्ट्रेलियन ) पर्वतारोही दल सतोपंत पीक पर आरोहण के लिए गया था । उस दल के एक सदस्य गणेश कटारा का स्वास्थ्य नन्दन वन (4467 Mtr) में हाइपोथर्मिया होने से अचानक खराब हो गया । जिसके बाद दल के लीडर द्वारा सैटेलाइट फोन के माध्यम से IMF नई दिल्ली को अवगत कराया गया । IMF नई दिल्ली द्वारा , जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट को उस व्यक्ति के हैली रेस्क्यू हेतु अनुरोध किया गया । घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा जनपद आपदा प्रबंधन को तत्काल यूकाडा एवम वायु सेना से समन्वय कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए गए । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एयरफोर्स एवं आर्मी से समन्वय किया गया तथा प्रातः 11:20 बजे सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा अपने गंतव्य से घटना स्थल नंदनवन के लिए उड़ान भरी और घायल सदस्य को हर्षिल आर्मी हेलीपैड लाया गया । जिसे 108 एम्बुलेंस के मध्यम से पीएचसी हर्षिल में भर्ती किया गया है । प्राथमिक उपचार देने के पश्चात जिसे जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में उपचार हेतु भर्ती किया गया । अब घायल सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार है ।