मौत से लड़ाई की ख़ौफनाक दास्तान
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - सूरज लडवाल
देहरादून ( Dehradun ) - उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी देहरादून से सैंकड़ो किलोमीटर सुदूर नेपाल सीमा से लगे चम्पावत जिले के निवासी युवा लेखक लक्ष्मी दत्त भट्ट ने अपने जीवन के कठिन संघर्ष को एक किताब जिंदगी एक संघर्ष में पिरोकर लोगों के लिए प्रस्तुत किया है ताकि इसे पढ़कर लोग कठिन समय में हिम्मत जुटा सकें । विधा प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित ये किताब जीवन के कठिन समय में जीने की राह दिखाती है । अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तनावमुक्त होना चाहते हैं तो एलडी भट्ट द्वारा लिखी गई किताब जिंदगी एक संघर्ष को जरूर पढ़ें । इस किताब को आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन बहुत कम मूल्य में ऑर्डर कर सकते हैं । इस किताब को ऑर्डर करने के लिए हम आपको खबर के अंत में लिंक उपलब्ध करा रहे हैं ।जानिए क्या खास है इस किताब में -
जिंदगी एक संघर्ष एक ऐसी किताब है जिसमें मौत से ख़ौफनाक लड़ाई की दास्तान है । इसमें लेखक अपने जीवन के घटित कठिन समय को पाठकों तक पहुंचाना चाहता है ताकि अगर किसी का कठिन समय से सामना होता है तो उसे जीवन को सरल बनाने की राह मिल सके । इस किताब में फिर से उदास , भूतों के अड्डे पर सूनसान रात , जिंदगी और कोरोना सहित तमाम ऐसे बीते घटनाक्रम हैं जिन्हें पढ़कर लोगों की राह आसान हो जाएगी । इसे पढ़कर लोग कठिन से कठिन समय में भी विचलित नहीं होंगे क्योंकि ये किताब एक उदाहरण है । कौन हैं लेखक लक्ष्मी दत्त भट्ट ( एलडी भट्ट ) -
वर्ष 1993 में चम्पावत जिले के धौंन गांव में जन्मे लक्ष्मी दत्त भट्ट एक ऐसे युवा हैं जो ई - मेल की बात उस जमाने में करते थे जब पहाड़ के युवा की - पैड फोन की ओर दौड़ लगा रहे थे । लेखक कम्यूटर की दुनियां में इतना रम चुके थे कि जब वह युवाओं से बेबसाइड की बात करते थे तो युवाओं का जवाब शून्य था क्योंकि की - पैड फोन की ओर दौड़ लगा रहे युवा भला बेबसाइड की समझ कैसे रखते । जब बना डाली चम्पावत की वेबसाइट -
लेखक लक्ष्मी दत्त भट्ट ने वर्ष 2014 में चम्पावत जिले की वेबसाइड बनाई और अखबारों की सुर्खियों में रहे । एक क्लिक में चम्पावत से रूबरू होने का लोगों को अवसर मिला । उस वक्त जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने इस वेबसाइट को लांच किया था । इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पाण्डेय और सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी भी मौजूद रहे ।जिंदगी एक संघर्ष ( मौत से लड़ाई की ख़ौफनाक दास्तान ) किताब को घर बैठे मंगवाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें और ऑर्डर करें -
https://dl.flipkart.com/dl/product/p/itme?pid=9788197743078&lid=LSTBOK97881977430783MSJAO