आइए कभी , यहाँ चौराहे पर कूड़े का ढेर करता है स्वागत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - नवीन सनवाल
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले के धौलादेवी विकासखंड मुख्यालय पहुंचते ही यहाँ कूड़े का ढेर आपका स्वागत करने के लिए तैयार है । काफलीखान चौराहा कूड़े के ढेर की गंदगी से पट जाने के कारण यहां पैदल चलने वालो व चौराहे के दुकानदारों के लिए मुसीबत का पहाड़ बन चुका है । जब कोई नया व्यक्ति यहाँ पहुंचता है तो सबसे पहले उसका स्वागत ये कूड़े का ढेर करता है , जिसके बाद वो व्यक्ति यहाँ फिर कभी दुबारा आने की सोचता भी नहीं है । इसके साथ - साथ चौराहे के काफलीखान - भनोली मोटर मार्ग में बना शौचालय गंदगी के साम्राज्य से भरा पड़ा है । रोड के किनारे कूड़े के ढेर की गंदगी पैदल चलने वालों और चौराहे में रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है । अनेक बार जिला पंचायत अल्मोड़ा से स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने अनुरोध किया कि यहां की गंदगी को दूर करने की समस्या को हल किया जाए । बड़े कूड़ेदान , डस्टबिन और शौचालय का निर्माण किया जाए । जिससे चौराहे में स्वच्छता बनी रहे , लेकिन जिला पंचायत द्वारा स्वच्छता हेतु किसी प्रकार का भी ध्यान नहीं दिया गया । जबकि दुकानदारों का कहना है कि दशकों से वो लोग टैक्स देते आ रहे हैं । लेकिन जिला पंचायत के द्वारा स्वच्छता के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया । जबकि चौराहे में प्रकाश हेतु सोलर लाइटे भी नहीं लगाई गई जो बहुत ही आवश्यक है । चौराहे में रात को अंधकार रहता है , जहां पर जंगली जानवरों का भय लगा रहता है । जिला पंचायत द्वारा अब तक कुछ भी ध्यान न देना एक सोचनीय विषय है । जहां से हजारों रुपया साल का टैक्स जाता है । वहां पर विकास के नाम पर एक पैसे खर्च नहीं किया जाता है । जबकि यह चौराहा 2 ग्राम पंचायतो व दो क्षेत्र पंचायत वार्डो काफली व दुनाड़ व दो जिला पंचायत सदस्य वार्ड डुगरा व खोला के मध्य है । जिसमें स्वच्छता व विकास के नाम पर ध्यान कोई भी नहीं देता है । ग्राम पंचायतो , क्षेत्र पंचायत , जिला पंचायत में स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपया आता है । जबकि 10 साल पूर्व ग्राम पंचायत दुनाड़ से डीपीएमयू अल्मोड़ा के सौजन्य द्वारा शौचालयो का निर्माण हुआ जिसमें पेयजल आपूर्ति और टैंक का निर्माण किया गया । जहां पर पेयजल पूर्ति लगातार होती है । लेकिन स्वच्छता की देखभाल के अभाव में गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। जबकि इस कूड़े के ढेर व शौचालय के नीचे ग्राम पंचायत दुनाड़ के तोक खोरीगाड़ का पेयजल स्रोत व आम रास्ते हैं । जो गंदगी से पट चुके हैं । ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि अनेक बार ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दुनाड़ तथा विकासखंड धौलादेबी एवं जिला पंचायत अल्मोड़ा से शिकायत करने के बावजूद इस पर कुछ भी अमल नहीं हुआ । ग्रामीणों ने जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत , क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत में स्वच्छता के नाम पर बजट आता है । जिस बजट का जरूरत के स्थान पर खर्च न होकर धन का दुरुपयोग होता है । ग्रामीण और दुकानदारों ने जिला पंचायत अल्मोड़ा , क्षेत्र पंचायत धौलादेबी व ग्राम पंचायत दुनाड़ से इस समस्या के समाधान की मांग की है ।