युवक को महंगा पड़ गया चलती कार से स्टंट करना
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमानचट्टी क्षेत्र में इनोवा वाहन संख्या UK-09-TA-0852 में सवार एक सैलानी को चलती कार से स्टंट करना महँगाय पड़ गया । युवक वाहन से बाहर लटककर डांस , स्टंटबाजी और फोटोग्राफी कर रहा था । यह खतरनाक गतिविधि न केवल उसकी अपनी जान को खतरे में डाल रही थी , बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य चालकों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रही थी । कोतवाली बद्रीनाथ पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त वाहन को तत्काल बद्रीनाथ चेक पोस्ट पर रोकाकर वाहन में सवार युवक रॉबिन पुत्र रहमत निवासी चम्बा , टिहरी को रोक लिया । युवक के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का पालन करने और भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराने की कड़ी हिदायत दी । ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रील और वीडियो बनाने की लालसा में युवाओं द्वारा की जा रही लापरवाही को उजागर करती है । कई युवा चलती कार से बाहर निकलकर स्टंट और खतरनाक हरकतें करते हुए अपनी जान ही नहीं , बल्कि अन्य वाहन चालकों व राहगीरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की चाहत में अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालना किसी भी तरह से उचित नहीं है । ऐसी हरकतें न केवल जानलेवा होती हैं बल्कि कानूनी रूप से भी दंडनीय हैं। यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध चमोली पुलिस की कडी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।