27 सितंबर को भी बंद रहेगा चम्पावत - टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिछले 72 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर चल रहा है काम ।
कुमाऊं - चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला कुमाऊं का सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चंपावत - टनकपुर राजमार्ग में स्वाला डेंजर जोन से लगातार मलवा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी होने के बावजूद भी अत्यधिक मलवा होने के कारण 27 सितंबर को भी इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी । इस स्थान में प्रकृति ने ऐसा कहर बरपाया है कि यहां पिछले 72 घंटों से राजमार्ग बंद कर रात दिन तेजी से मलवा हटाने का कार्य जारी है । अब राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा और पोकलैंड एक्सावेटर मंगा लिए हैं जिन्हें पहाड़ी पर चढ़ाया गया है । यहां अब पांच मशीनें काम कर रही हैं । राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिक्षण अभियंता अनिल पांगती विशेष रूप से स्थल का निरीक्षण के लिए आए हुए हैं । उनके द्वारा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है । उनका कहना है कि उक्त स्थल में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मलवा हटाने के काम में लगे हुए हैं । ऊपर से मलवा , बोल्डर पत्थर गिरने तथा नीचे से मशीनों के धसने का खतरा बना हुआ है । पग - पग पर मडराती मौत के बीच यहां काम कर रहे लोगों का उन्होंंने हौसला बढ़ाया । राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता आशुतोष के अनुसार 27 सितंबर को भी उक्त मार्ग में वाहनों की आवाज बंद रहेगी तथा अब मशीनें पहाड़ी में चढ़ाई जा रही है । कल रात वर्षा व कोहरे के कारण एक घंटे तक कार्य बाधित हुआ जबकि रात भर मशीन मलवा हटाने के काम में लगी हुई थी । आज रात भी वर्षा होने की संभावना बनी है । जिलाधिकारी नवनीत पांडे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं । जिलाधिकारी का कहना है कि उक्त स्थल की भौगोलिक स्थिति ऐसी नाजुक है कि वहां बहुत सावधानी एवं तेजी के साथ काम चल रहा है । केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा बराबर यहां की पल - पल की जानकारी लेने के साथ अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं ।