वीडियो : पूर्व विधायक ने धामी के मॉडल जिले की खोल दी पोल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मॉडल जिले की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है । नेशनल हाइवे टनकपुर - चम्पावत डेंजर जोन स्वांला के पास कई दिनों से बंद पड़ा है । ये वही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग है जो चीन और नेपाल सीमा को जोड़ता है । पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने भृष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाया है । पूर्व विधायक ने कहा आपदा में फंसी खड़ी गाड़ियों के ड्राइवरों के 10-10 हजार रुपये के चालान काटे गए हैं । उन्होंने कहा आपदा में मदद करने के बजाय ये सरकार आपदा में भी अवसर ढूंढ रही है । पूर्व विधायक खर्कवाल ने मुख्यमंत्री धामी को भी लपेटे में लिया और कहा कि अगर यही मॉडल जिला है तो मुबारक हो आपको ऐसा मॉडल जिला , हमें हमारा पुराना चम्पावत लौटा दीजिए । हेमेश खर्कवाल ने करीब 6 महीने पहले ही इस डेंजर जोन पर काम करने की बात कही थी , लेकिन ऐसा नहीं हुआ । पूर्व विधायक की बात को अनसुनी करने का नतीजा आज चम्पावत सहित पिथौरागढ़ जिला भी भुगत रहा है । हेमेश ने करीब 6 महीने पहले कहा था कि , स्वांला डेंजर जोन में काम करने के बजाय चम्पावत के तिलौन में पहाड़ी काटकर दीवारें बनाई जा रही हैं और ऐसा ही हुआ था । आज पूर्व विधायक की बातों को अनसुना करने का नतीजा दो जिलों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । हेमेश खर्कवाल ने , ये सारे आरोप बेबुनियाद नहीं लगाए हैं , बल्कि वो लम्बे समय से इस डेंजर जोन के लिए चिंतित थे और प्रशासन को आगाह भी कर चुके थे । नेशनल हाईवे के बहाने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल टीआरपी नहीं बटोर रहे हैं बल्कि ये आज की हकीकत है । पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने जिला प्रशासन , कार्यदायी संस्था और मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है । वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/aXDZ-8reMkI?si=FgHdxDTxhqg3o19V