नेशनल हाईवे ठप और वैकल्पिक रीठासाहिब सड़क भी जोखिम भरी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - दीपक शर्मा
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के सिक्खों के तीर्थस्थल गुरुद्वारा रीठा साहिब जाने वाली सड़क में बीते दिनों तेज बारिश से भिंगराड़ा बाजार में श्री ऐड़ी मंदिर परिसर की धर्मशाला धरासाई हो गई थी । अब यहां पर सड़क मार्ग काफी संकरा हो गया है जिससे बड़े वाहनों को खतरा उत्पन्न हो रहा है । यहाँ पर खतरा तो बढ़ा ही है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा उसी संकरे मार्ग पर मिट्टी डाल दी है जो हल्की बारिश से पिघल रहा है और खतरा भी बढ़ रहा है , जिससे छोटे - बडे़ सभी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं । आजकल नेशनल हाइवे टनकपुर - चम्पावत , स्वाला में बंद होने से पाटी , लोहाघाट , चम्पावत आदि क्षेत्रों के वाहन इसी रुट से डायवर्ट हैं । भारी यातायात को देखते हुए भिंगराड़ा श्री ऐड़ी मंदिर के पास जोखिम भरे इस स्थान पर पीडब्ल्यूडी विभाग से आरसीसी के लिए अनुरोध के बाद भी विभाग ने मिट्टी डाल दी है । अब यहाँ मिट्टी गीली होने पर वाहनों का रपटने का भय बना हुआ है । हाल ही में यहाँ धर्मशाला गिरी थी , तो मार्ग हो गया है संकरा । कैसे गिरी थी धर्मशाला वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/6xyxG8TUiog?si=3-mi6HcCDOVtOWBb