विद्यालय में तोड़ - फोड़ , क्या ऐसे ही होगा शिक्षकों का सम्मान
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - समूचे भारतवर्ष में शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरहीं में बुधवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़ - फोड़ कर दी । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा भट्ट ने बताया कि अराजक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । एक अनुमान के मुताबिक ये अराजक तत्व नजदीकी क्षेत्र के ही हैं । बताया जा रहा है कि कई बार मीटिंग भी की जा चुकी है और मीटिंग के माध्यम से अराजक तत्वों को संदेश दिया गया कि ऐसा न करें । शिक्षक दिवस की सुबह स्कूल पहुंचने पर इस तोड़ - फोड़ को देखकर हर कोई हैरत में है । अराजक तत्वों द्वारा शिक्षक दिवस के दिन विद्यालय को इस प्रकार क्षति पहुंचाने का क्या मकसद हो सकता है ।प्रधानाध्यापिका आशा भट्ट ने
खरही के ग्राम प्रधान , वार्ड मेंबर और अन्य जन प्रतिनिधियों से विद्यालय की सुरक्षा हेतु निवेदन किया है ।